Staff Selection Commission Exam Dates 2020: एसएससी आज करेगा CGL, CHSL, JE, MTS परीक्षा टाइम टेबल की घोषणा, आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर करें चेक
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के तारीख की घोषणा आज यानि 22 सितंबर 2020 को करेगा. एसएससी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के तारीख की घोषणा आज यानि 22 सितंबर 2020 को करेगा. एसएससी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल (SSC recruitment examinations schedule) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. यह भी पढ़ें: Stand-Up India Scheme: कोरोना संकट में स्टैंड-अप इंडिया स्कीम की मदद से शुरू करें खुद का बिजनेस, जानिए कैसे?
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और CAPFs परीक्षा, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (Junior Hindi Translator), जूनियर ट्रांसलेटर (Junior Translator), और वरिष्ठ हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (Senior Hindi Translator Examination), जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध) Junior Engineer (Civil, Electrical, Mechanical, and Quantity Surveying and Contracts) स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, (Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा Combined Graduate Level Examination), संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा (Combined Higher Secondary Level Examination), और मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा (Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Examination) आदि SSC निम्नलिखित परीक्षाओं का आयोजन करता है.
SSC जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर और मल्टी-टास्किंग की परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग टाइमटेबल की घोषणा आज करेगा.
SSC चयन पद परीक्षा (Selection Posts Examination), दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक और CAPFs परीक्षा, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की परीक्षा अक्टूबर और नवंबर 2020 में आयोजित करेगा.