SSC ने CGL, CHSL समेत कई प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों का ऐलान, यहां देखें परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जारी परीक्षाओं के तारीख के अनुसार कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2019 (टियर-1) अब 17 अगस्त से 21 अगस्त और 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं, SSC CGL 2019 टियर 2 एग्जाम 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित होंगे.

प्रतिकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो )

नई दिल्ली: देश में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने CGL, CHSL और परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. जो अब  CGL, CHSL और अन्य पेंडिंग एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके पहले विभाग की तरफ से एक बयान में कहा गया था कि कोरोना महामारी के मामलों के जायजा लेने के बाद परीक्षा के नई तारीख एक जून को जारी किया जाएगा. जो अपने घोषणा के अनुसार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कई अहम परीक्षाओं के तारीख जारी कर दी हैं.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जारी परीक्षाओं के तारीख के अनुसार कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2019 (टियर-1) की परीक्षा अब दो महीने बाद  17 अगस्त से 21 अगस्त और 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा.  वहीं  SSC CGL 2019 टियर 2 एग्जाम की जो परीक्षा स्थगित की गई थी. उस परीक्षा को अब  14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस : शिक्षक घरों में करेंगे 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच

गौरतलब को हो कि SSC कई विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए भी टेस्ट आयोजित कराता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते  कुछ परीक्षा की तारीखें स्थगित कर दी गई थी.बता दें कि कोरोना महामारी के चलते देश की अन्य कई परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं.

Share Now

\