SSC CHSL Tier 1 Result 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन आज जारी करेगा टियर 1 एग्जाम रिजल्ट, ssc.nic.in पर ऐसे करें चेक
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2019 के परीक्षा परिणाम की आज (15 जनवरी 2021) घोषणा करने जा रहा है. टियर 1 के नतीजों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. हालांकि आयोग आज कितने बजे परिणाम घोषित करेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. परिणाम
SSC CHSL Tier 1 Result 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) यानी कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2019 (SSC CHSL Tier 1 2019) के परीक्षा परिणाम की आज (15 जनवरी 2021) घोषणा करने जा रहा है. टियर 1 के नतीजों को एसएससी (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. हालांकि आयोग आज कितने बजे परिणाम घोषित करेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. परिणाम घोषित किए जाने के बाद लिंक सक्रिय हो जाएगा और ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. अगर आप एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नीचे दी गई बातों का पालन करते हुए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SSC CHSL Tier 1 Result 2019 ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर उपलब्ध SSC CHSL टियर 1 2019 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को परिणाम की जांच करनी होगी.
स्टेप 4- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें. यह भी पढ़ें: NEET PG 2021 Exam: नीट पीजी की 18 अप्रैल को होगी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, www.nbe.edu.in पर जारी हुआ शेड्यूल
बता दें कि आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2019 के पहले चरण यानी टियर 1 का आयोजन 17 मार्च से 19 मार्च 2020 तक किया गया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण जो उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए थे उनके लिए फिर से परीक्षा का आयोजन 12 से 26 अक्टूबर के बीच किया गया था. अक्टूबर में परीक्षा संपन्न कराए जाने के 10 दिनों के भीतर ही एसएससी द्वारा टियर 1 एग्जाम की ‘आंसर की’ जारी कर दी गई थी. यह भी पढ़ें: IBPS PO Prelim Results 2020: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें अपना स्कोर कार्ड
गौरतलब है कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2019 में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों के लिए अगले चरण यानी टियर 2 की परीक्षा के एग्जाम डेट का ऐलान भी किया जा चुका है. एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक टियर 2 परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.