SSC CGL 2017 Result: अब तक नहीं आए सीजीएल 2017 के नतीजे, ट्विटर पर #ReleaseCGL17Result कर रहा है ट्रेंड
एसएससी सीजीएल 2017 फाइनल नतीजों का उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक नतीजे जारी नहीं हुए हैं. नतीजों में हो रही देरी को लेकर गुस्साए उम्मीदवारों के सब्र का बांध टूट गया है और अब ट्विटर के जरिए वो अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. ट्विटर पर रिलीज सीजीएल 2017 रिजल्ट ट्रेंड कर रहा है.
SSC CGL 2017 Result: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission- SSC) ने कुछ समय पहले ही सीजीएल टायर 1 परीक्षा (CGL Tier 1) के रिजल्ट जारी किए हैं, जिसके लिए भर्ती 2018 में शुरु हुई थी. इस रिजल्ट के घोषित होने के साथ ही एसएससी सीजीएल 2017 (SSC CGL 2017 Result) के उम्मीदवारों की बेसब्री बढ़ गई है, क्योंकि अब तक उनके नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं. दरसअल, एसएससी सीजीएल 2017 के फाइनल नतीजों का उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक नतीजे जारी नहीं हुए हैं. नतीजों में हो रही देरी को लेकर गुस्साए उम्मीदवारों के सब्र का बांध टूट गया है और अब ट्विटर के जरिए वो अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. ये उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2017 (SSC CGL 2017 Result) के रिजल्ट को जारी करने की मांग कर रहे हैं.
इसी बीच ट्विटर पर #ReleaseCGL17Result ट्रेंड कर रहा है. ये छात्र लगातार ट्विटर पर पीएम मोदी, पीएमओ, गृह मंत्रालय और कई नेताओं की ट्वीट टैग करके रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले ट्विटर पर #RequestCGL17Result ट्रेंड कर रहा था. चलिए ट्विटर रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं...
#RequestCGL17Result कर रहा है ट्रेंड-
इस मानसिक यातना को खत्म करो.
हम कुछ भी नहीं चाहते हैं, हम सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम चाहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार-
हम अभी भी नहीं जानते कि यह दर्द कब खत्म होगा? (सिस्टम बेकार, एसएससी हाय-हाय)
यह भी पढ़ें: RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई का रिजल्ट जारी, rrbcdg.gov.in पर ऐसे करें चेक
हजारों मेधावी युवाओं को एग्जाम रिजल्ट के लिए 2.5 साल से इंतजार है...
जब तक हमारा रिजल्ट जारी नहीं होता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी.
गौरतलब है कि सीजीएल 2017 के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में 8125 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. दरअसल, साल 2017 में पेपर लीक होने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया. इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए और जांच के चलते फाइनल रिजल्ट पिछले दो साल से लंबित है. ऐसे में काफी समय से इन उम्मीदवारों को सीजीएल 2017 के फाइनल रिजल्ट का इंतजार है और अब वे ट्विटर के जरिए नतीजे जारी करने की मांग कर रहे हैं.