RBSE Class 12 Result 2021 Declared: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किए राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड यानी आरबीएसई ने कक्षा 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शाम 4 बजे आरबीएसआई कक्षा 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही करीब 8 लाख छात्रों को इंतजार भी अब खत्म हो गया है. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
RBSE Class 12 Result 2021 Declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) यानी आरबीएसई (RBSE) ने कक्षा 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम (RBSE Class 12 Result 2021) घोषित कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने आज शाम 4 बजे आरबीएसआई कक्षा 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही करीब 8 लाख छात्रों का इंतजार भी अब खत्म हो गया है. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, rajasthan.indiaresults.com पर देख सकते हैं. बता दें कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. कोरोना महामारी के कारण अप्रैल 2021 में इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.
शिक्षा विभाग ने बुधवार शाम को ट्वीट कर कहा था कि 24 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कक्षा 12वीं विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग के परिणाम जारी करेंगे. इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं, जिसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए नतीजे जारी किए गए हैं. इस बार इंटरनल असेसेमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़ें: RBSE 12th Result 2021: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट rajasthan.gov.in पर इस दिन होंगे जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, rajasthan.indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2- अब कक्षा 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- रोल नंबर, नाम जैसे जरूरी विवरण भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4- अब आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें. यह भी पढ़ें: RBSE Class 12 Result 2021: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे आज, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शाम 4 बजे करेंगे जारी
आपको बता दें कि 12वीं कक्षा के परिणाम 10वीं कक्षा के मार्क्स, 11वीं के मार्क्स और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर जारी किए गए हैं. राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल पासिंग क्राइटेरिया में छात्रों को कम से कम 33 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने थे. प्रैक्टिकल और थियरोटिकल दोनों सेक्शन वाले सब्जेक्ट्स के लिए छात्रों को दोनों वर्गों में अलग-अलग पास करना था. साल 2020 में कुल 34,079 छात्र कॉमर्स स्ट्रीम से पास हुए, जिसमें 94.49 फीसदी उत्तीर्ण पासिंग पर्सेंट दर्ज किया गया था, जबकि आरबीएसई कक्षा 12 विज्ञान का प्रतिशत भी 90 प्रतिशत को पार कर गया और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का पासिंग पर्सेंट 90.10 फीसदी रहा.