RBSE 10th result 2018: rajresults.nic.in पर नतीजें घोषित, एसएमएस से ऐसे देखें अपना रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट घोषित होते ही देख सकेंगे.

राजस्थान बोर्ड के नतीजें जारी (Photo Credits: PTI)

जयपुर: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने सोमवार को दसवीं के नतीजे जारी कर दिए है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट देख सकते है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कुछ देर पहले ही रिजल्ट जारी किया. फिलहाल बोर्ड की वेबसाइट अभी बहुत धीरे चल रही है.

राजस्थान बोर्ड के मुताबिक दसवीं परीक्षाओ के लिए राज्यभर से 10,82,970 से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकृत कराया था. पिछले वर्ष 78.96 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे. वहीँ बोर्ड द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से अच्छा रहा. लड़कों पास पर्सेंटेज 79.01 फीसदी और लड़कियों का पास पर्सेंटेज 78.01 गया था.

कुल उत्तीर्ण छात्र: 79.86%

उत्तीर्ण लड़के: 79.79%

उत्तीर्ण लड़कियां: 79.95%

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.

एसएमएस के जरिए ऐसे देखे रिजल्ट-

अमूमन परिणामों की घोषणा होने पर बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में मोबाइल फोन से एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखना काफी आसान साबित हो सकता है.

-इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से एसएमएस में जाकर - 'RESULT<space> RAJ10 <space>रोल नंबर' - टाइप कर 56263 पर भेजना होगा

-  एसएमएस रिसीव होते ही छात्र को रिजल्ट सीधे उसके मोबाइल पर आ जायेगा.

ज्ञात हो कि छात्रों को दसवीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.

Share Now

\