RBSE 10th 12th Result Date: जल्द आ सकता है राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें परिणाम

राजस्थान बोर्ड (RBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. संभावना जताई जा रही है कि इस हफ्ते कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है.

Photo- rajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE 10th 12th Result Date: राजस्थान बोर्ड (RBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. संभावना जताई जा रही है कि इस हफ्ते कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है. शिक्षा विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके परिणाम घोषित करेंगे. एक बार रिजल्ट जारी होते ही छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर स्कोर चेक कर सकेंगे. अगर पिछले साल की बात करें तो RBSE ने 12वीं का रिजल्ट 20 मई को दोपहर 12:15 बजे और 10वीं का रिजल्ट 29 मई को शाम 5 बजे जारी किया था. इस बार भी यही ट्रेंड फॉलो होने की उम्मीद है.

पिछले साल 12वीं का पास प्रतिशत 97.73% रहा था, जो काफी शानदार रहा था. इस बार भी छात्र और अभिभावक अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढें: RBSE 10th, 12th result 2025: कब जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, @rajeduboard.rajasthan.gov.in पर कैसे करें चेक? एक क्लिप में पाएं लेटेस्ट अपडेट

स्टेप बाय स्टेप ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर "RBSE 10th/12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.

3. अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स भरें.

4. सबमिट करें और स्क्रीन पर रिजल्ट देख लें.

5. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट जरूर ले लें.

SMS के जरिए ऐसे देखें परिणाम

जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वो SMS के ज़रिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल से नीचे दिए गए फॉर्मेट में SMS भेजें:

कम नंबर आए तो क्या करें?

अगर किसी छात्र को लगता है कि उसके नंबर उम्मीद से कम आए हैं, तो वो री-इवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन) के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए प्रति विषय ₹300 शुल्क लगेगा और आवेदन प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद शुरू होगी.

Share Now

\