PSEB 10th Result 2025 OUT: पंजाब बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का रिजल्ट, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी; देखें टॉपर्स लिस्ट

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इस बार फिर से लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मार ली है. सबसे खास बात ये रही कि तीन लड़कियों ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है.

Photo- pseb.ac.in

PSEB 10th Result 2025 OUT: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इस बार फिर से लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मार ली है. सबसे खास बात ये रही कि तीन लड़कियों ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. फरीदकोट की अक्षनूर कौर, मुक्तसर की रतिंदरदीप कौर और मलेरकोटला की अर्शदीप कौर ने पूरे 500 में से 500 अंक हासिल कर पंजाब बोर्ड 10वीं के टॉपर बन गई हैं. PSEB 10वीं रिजल्ट अब छात्र pseb.ac.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक के ज़रिए चेक कर सकते हैं.

छात्रों को सिर्फ अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी है, जिसके बाद तुरंत उनका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

ये भी पढें: HBSE 10th Result 2025: कुछ ही समय में जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट! @bseh.org.in वेबसाइट ठप, छात्र रहें अलर्ट

इस बार का पास प्रतिशत

इस साल कुल पास प्रतिशत 95.61% रहा है. सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 95.47%, प्राइवेट स्कूलों का 96.96% और सहायता प्राप्त स्कूलों का 91.72% रहा.

अगर जेंडर वाइज नतीजों की बात करें तो:

पिछली बार भी लड़कियों का था दबदबा

2024 के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बेहतर किया था. तब लड़कियों का पास प्रतिशत 98.11% और लड़कों का 96.47% था. वहीं लुधियाना की अदिति ने 500 में से 500 अंक लाकर टॉप किया था. इस बार भी वही ट्रेंड जारी रहा है.

आगे क्या करें छात्र?

रिजल्ट देखने के बाद छात्र चाहें तो अपने मार्कशीट की प्रिंट निकाल सकते हैं. साथ ही, जिनका रिजल्ट संतोषजनक नहीं है, वे रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है, उनके लिए जल्द ही बोर्ड विशेष परीक्षा का शेड्यूल भी जारी करेगा.

Share Now

\