TET Exam Scam: महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा में धांधली के आरोप में IAS अधिकारी गिरफ्तार, पैसे लेकर हजारों उम्मीदवारों के मार्क्स बदलने का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

महाराष्ट्र, 29 जनवरी: पुणे (Pune) सिटी पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने टीईटी परीक्षा अंक हेरफेर मामले में ठाणे से एक आईएएस (IAS) अधिकारी को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2020 के नतीजों में कथित गड़बड़ी (TET exam marks manipulation) की जांच में यह खुलासा हुआ है कि करीब 7,800 उम्मीदवारों के अंक रुपये लेकर कथित तौर पर बदल दिए गए हैं. Maharashtra: महाराष्ट्र में महिला पुलिसकर्मी अब 12 घंटे की जगह आठ घंटे की ड्यूटी करेंगी

पुणे पुलिस (Pune Police) ने शनिवार सुबह एक आईएएस अधिकारी सुशील दादाराव कोडवेकर को (Sushil Dadarao Kodvekar) टीईटी धांधली मामले में शामिल होने के आरोप में ठाणे स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया. कोडवेकर वर्तमान में राज्य के कृषि विभाग में तैनात हैं, जो पहले शिक्षा विभाग में उप सचिव के रूप में कार्यरत थे.

पुलिस ने बताया कि उसने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को ब्लैक लिस्टेड कंपनी से जीए सॉफ्टवेयर कंपनी को डीलिस्ट करने और उसकी मदद करने का आदेश दिया. इस मामले में कंपनी के अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

साल 2019-20 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का आयोजन किया गया था. टीईटी के पेपर-1 की परीक्षा में 1,88,688 उम्मीदवार और पेपर-2 के लिए 1,54,596 उम्मीदवार शामिल थे. परीक्षा परिणाम के घोषणा के बाद टीईटी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साइबर पुलिस के मुताबिक मामले में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 4 करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि भी बरामद की गई है.  उन्होंने कहा "इन उम्मीदवारों के अंक रुपए लेकर बदल दिए गए. टेट-2020 के नतीजों में गड़बड़ी के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त (अब निलंबित) तुकाराम सुपे भी शामिल हैं."