Puducherry Board 12th Result 2024 Out: पुडुचेरी बोर्ड ने जारी किए 12वीं कक्षा के नतीजे, क्लूनी स्कूल की श्रेया बनीं टॉपर- VIDEO
पुडुचेरी में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इन्तेजार की घड़ी ख़त्म हुई. बोर्ड ने पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए. इस बार 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 92.41% छात्र पास हुए है. वहीं पूरे प्रदेश में श्रेया ने टॉप किया है.
Puducherry Board 12th Result 2024 Out: पुडुचेरी में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इन्तेजार की घड़ी ख़त्म हुई. बोर्ड ने पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए. इस बार 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 92.41% छात्र पास हुए है. वहीं पूरे प्रदेश में श्रेया ने टॉप किया है. बोर्ड की तरफ से अधिकारिक वेबसाइट schooledn.py.gov.in पर परिणाम जारी किए गए.
श्रेया क्लूनी स्कूल की छात्रा हैं. श्रेया ने 600 में से 597 अंक हासिल की है. पुडुचेरी में में इस साल 12 वीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. 12वीं कक्षा की सामान्य परीक्षा में पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र के 6566 लड़कों और 7446 लड़कियों सहित कुल 14,012 छात्र शामिल हुए थे.
उपस्थित हुए. यह भी पढ़े: Manabadi Telangana TS SSC 10th Result 2024 Out: तेलंगाना बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी, results.bsetelangana.org पर रिजल्ट चेक
श्रेया ने 12 वीं की परीक्षा में किया टॉप:
परिणाम आने के बाद श्रेया के साथ ही उसके माता-पिता के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. क्योंकि प्रदेश भर में श्रेया ने सबसे ज्यादा नंबर लाकर टॉप किया है. प्रदेश में टॉप करने को लेकर श्रेया को स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया है.