Punjab 12th Result 2020: पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, pseb.ac.in पर ऐसे करें चेक
पंजाब में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार की घड़ी खत्म हुई. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12 वीं के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए है. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.
Punjab 12th Result 2020: पंजाब में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार की घड़ी खत्म हुई. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12 वीं के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए है. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को छात्र कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल से एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, यदि छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा फिलहाल नहीं हो तो वे अपना पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2020 एसएमएस से भी देख सकते हैं.
बता दें कि पिछले साल 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 11 मई को जारी किया गया था. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं, जिस वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हुई. यह भी पढ़े: Karnataka 2nd PUC Results 2020 Declared: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, karresults.nic.in पर ऐसे चेक करें स्कोर
ऐसे करे परिणाम चेक:
1- सबसे पहले seb.ac.in पर जाएं.
3-पेज पर दिए Result link activated पर क्लिक करें.
4- नया विंडो खुलेगा
5-रोल नंबर एंटर करें और सबमिट करें.
6- जिसके बाद PSEB 12th Result आपके कम्पुटर स्क्रीन पर होगा.
पिछले साल 2019 में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 86.41 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे. जिसमें से 90.86% लड़कियां और 82.83% लड़के पास हुए थे.