NEET Results 2024: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा गड़बड़ी मामले पर SC में सुनवाई आज, दोबारा परीक्षा कराने या ग्रेस मार्क्स हटाने की हुई मांग
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) एंट्रेंस एग्जाम 2024 में गड़बड़ी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. नीट एग्जाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए SC में जनहित याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होनी है.
NEET Results 2024: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) एंट्रेंस एग्जाम 2024 में गड़बड़ी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. नीट एग्जाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए SC में जनहित याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होनी है. इस याचिका में दोबारा परीक्षा कराने, ग्रेस मार्क्स को हटाने और जांच के लिए एक SIT बनाने की भी मांग की गई है.
छात्र परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए पर कुछ स्टूडेंट को बैकडोर से एंट्री देने का भी आरोप लगा रहे हैं. यही वजह है कि राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) रिजल्ट आने के बाद से देशभर में इसके खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) रिजल्ट 2024 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के रहने वाले अब्दुल्लाह मोहम्मद फैज और शैंक रोशन मोहिद्दीन ने दायर की है. इसमें गुहार लगाई गई है कि इस मामले में जब तक जांच होती है, तब तक नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग पर रोक लगाई जाए. छात्रों का आरोप है कि राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा में मनमाने तरीके से ग्रेस मार्क दिया गया है. इसी वजह से 67 स्टूडेंट को एक जैसा यानी फुल मार्क्स 720 नंबर आया है.