Nita Ambani बन सकती हैं BHU में विजिटिंग प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी ने भेजा प्रस्ताव
नीता अंबानी (Photo Credits: Instagram)

रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की चेयरपर्सन और देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में विजिटिंग प्रोफेसर (Visiting Professor) बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. दरअसल, बीएचयू ने वाराणसी (Varanasi) और पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) के इलाके की महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए एक विशेष प्रस्ताव तैयार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीएचयू के सोशल साइंस डिपार्टमेंट (Social Science Department) में स्थापित महिला अध्ययन और विकास केंद्र (Center for Women's Studies and Development) की ओर से नीता अंबानी को यह प्रस्ताव भेजा गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 12 मार्च को सोशल साइंस डिपार्टमेंट के प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह प्रस्ताव दिया गया है. ऐसे में बीएचयू के इस सेंटर के प्रस्ताव पर अगर नीता अंबानी अपनी सहमति देती हैं तो जल्द ही वो यूनिवर्सिटी में महिलाओं को महिला अध्ययन का पाठ पढ़ाते और उन्हें सशक्त बनाते नजर आएंगी. सोशल साइंस डिपार्टमेंट के डीन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि सेंटर की तरफ से नीता अंबानी से संपर्क किया गया था और उनकी मौखिक सहमति के बाद ही उन्हें यह प्रस्ताव भेजा गया है. यह भी पढ़ें- Women’s Day 2021: नीता अंबानी ने महिला सशक्तीकरण में तेजी लाने के लिए लॉन्च किया 'Her Circle'.

उल्लेखनीय है कि रिलायंस फाउंडेशन की स्थापना साल 2010 में की गई थी. इसका मकसद गाम्रीण इलाकों का विकास, महिलाओं को सशक्त बनाना, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सामाजिक क्षेत्रों में काम करना है. प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र के अनुसार, सेंटर में नीता अंबानी के विजिटिंग प्रफेसर बनने से वाराणसी ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल की महिला शक्ति को फायदा होगा.