NEET UG 2021 Exam NTA Guidelines: फुल आस्तीन के कपड़े, हाई हील सैंडल सहीत ये चीजें प्रतिबंधित, एक क्लिक में समझें कैसे जाएं परीक्षा केंद्र
NEET 2021 (File Image)

NEET UG 2021 Exam NTA Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश भर में 12 सितंबर को नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2021) का आयोजन करेगी. NEET UG हॉल टिकट के साथ, NTA ने NEET परीक्षा की तारीख लिए गाइडलान भी जारी की है. नीट परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन में ड्रेस कोड, रजिस्ट्रेशन जैसी चीजों के लिए जारी की गई. नीट 2021 परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले एनटीए की वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर नीट गाइडलान में दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से समझ लें. जैसे कि परीक्षा के लिए ड्रेस कोड क्या रहेगा और एडमिट कार्ड की डीटेल्स को भी ध्यान से समझ लें. ताकी परीक्षा देने जाने से पहले आपको किसी तरह की दिक्कत न हो.

लंबी आस्तीन वाले कपड़े, हाई हील सैंडल प्रतिबंधित

नीट परीक्षा के लिए जारी गाइडलान में ड्रेस कोड के मुताबिक, परीक्षार्थी लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहन कर परीक्षा नहीं दे सकेंगे. इसके साथ ही ऊंची हील की सैंडल, जूते, बुंदा, बाली, नाक की लोंग, ताबीज जैसी इत्यादी चीजें प्रतिबंधित रहेंगी.

ये चीजें भी रहेंगी प्रतिबंधित

वहीं किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉ़क्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, रबर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, गॉगल्स, हैंडबैग्स, बेल्ट, टोपी, घड़ी, कंगन, कैमरा, आभूषण, धातु की वस्तुएं, माइक्रो चिप और कोई भी खाद्य सामग्री भी परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित रहेंगी.

NEET 2021 Exam Date: नीट एग्जाम 2021 की तारीख का ऐलान, यहां चेक करें डिटेल्स

सिर्फ ट्रांसपेरेंट बॉटल में पीने का पानी और ये चीजें ले जा सकेंगे

एनटीए की इस गाइडलाइन में जारी निर्देशों का अभ्यर्थी को पालन करना होगा. ड्रेस कोड का ध्यान रखना होगा. परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी बोतल (50 मिली) में मास्क, दस्ताने, पारदर्शी पानी की बोतलें और हैंड सैनिटाइज़र ही ले जाने की अनुमति होगी.

एडमिट कार्ड पर रिसेंट खिंचवाया हुआ कलर फोटो लगाना होगा

नीट यूजी हॉल टिकट देखने के लिए nta.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें. मेडिकल उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले अपना रीसेंट खिंचवाया हुआ कलर पोस्टकार्ड साइज का फोटो नीट यूजी एडमिट कार्ड पर चिपकाना होगा. इसके अलावा NEET 2021 यूजी एडमिट कार्ड में संलग्न NEET UG स्व-घोषणा फॉर्म में चिकित्सा उम्मीदवारों की स्वास्थ्य स्थिति और हाल ही में की गई यात्रा का विवरण देना होगा.

NEET UG 2021 ADMIT Card कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर, 'नीट (यूजी) - 2021 के डाउनलोड एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें.
  • अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.
  • यहां अपने रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी भरें.
  • अब नीट यूजी प्रवेश पत्र पर एंटर करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.