NEET UG Admit Card 2020: नीट यूजी 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड एनटीए ने किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) अंडरग्रेजुएट (UG) लेवल के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. नीट अंडर ग्रेजुएट-2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है. NEET UG 2020 का आयोजन 13 सितंबर को होगा जिसके लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
NEET UG 2020 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) अंडरग्रेजुएट (UG) लेवल के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. नीट अंडर ग्रेजुएट-2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है. NEET UG 2020 का आयोजन 13 सितंबर को होगा जिसके लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. NEET/JEE Exams 2020: सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नीट-जेईई परीक्षा को लेकर करेंगी अहम बैठक
एनटीए ने उम्मीदवारों को पहले ही परीक्षा केंद्र का शहर बता दिया था. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एनटीए ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. एजेंसी ने यह भी कहा कि परीक्षा आयोजित करना छात्रों के हित में है.
NEET UG Admit Card 2020 ऐसे डाउनलोड करें-
- आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करें
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
- फिर डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें
नीट यूजी 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल महामारी को देखते हुए सख्त प्रोटोकॉल लागू किए है. नए प्रोटोकॉल के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर भीड़ को कम करने के लिए रिपोर्टिंग का समय दिया गया है. सभी का थर्मल गन से परीक्षण किया जाएगा और बुखार या कोरोना के लक्षण होने पर अलग आइसोलेशन रूम में रखा जाएगा. उम्मीदवारों को केवल मेटल डिटेक्टरों से जांचा जाएगा. जबकि मैनुअल अटेंडेंस होगा. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों में दूरी बनाए रखने के मकसद से इस साल केंद्रों की संख्या भी 2546 से बढ़ाकर 3843 कर दी गयी है और प्रत्येक कमरे में बैठे उम्मीदवारों की संख्या 24 से घटाकर 12 कर दी गई है.