NEET 2020: कोरोना महामारी के बीच देश में नीट की परीक्षा सम्पन्न, करीब 85 से 90 फीसदी छात्र रहे उपस्थित- शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल

देश में आज संपन्न हुई नीट की परीक्षा को लेकर -केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आज करीब 85 से 90 फीसदी छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे. देश के अलग-अलग राज्यों में नीट की परीक्षा के लिए किये गए व्यवस्था को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद किया है.

शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच नीट (NEET) की परीक्षा ना करवाई जाए. लोगों के विरोध के बाद भी मेडिकल में दाखिले के लिए पूरे देश में आज नीट की परीक्षा संपन्न हुई. जिस परीक्षा का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द घोषित किया जायेगा. पूरे देश में आज संपन्न हुई नीट की परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA)  की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आज करीब 85 से 90 फीसदी छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में नीट की परीक्षा के लिए किये गए व्यवस्था को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने एनटीए के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ ही अन्य लोगों को धन्यवाद किया है.

वहीं इस परीक्षा को संपन्न होने से पहले रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank)  ने कहा, सभी राज्य सरकारों ने भारत सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशा-निदेशरें का अनुपालन करते हुए समुचित इंतजामों के साथ ठोस व्यवस्थाएं की हैं, इसके लिए सभी राज्यों का आभार व्यक्त करता हूं. यह भी पढ़े: NEET 2020 Exam Today: कोरोना संकट के बीच पुरे देश में नीट परीक्षा आज, 15 लाख से अधिक उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल

बता दें कि बता दें कि नीट यूजी 2020 परीक्षा आज दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की गई.  शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत के 3,843 केंद्रों  पर यह परीक्षा आयोजित की गई हैं. इस परीक्षा के लिए करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवया था. जिसमें  85 से 90 फीसदी छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे.

Share Now

\