मुंबई यूनिवर्सिटी के छात्रों को एग्जाम देने का मिलेगा एक और चांस
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कल रात से हो रही मुसलाधार बरसात से जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया. भारी बारिश से सड़क, रेल और विमान सभी बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीं कई छात्रों के पेपर तक छुट गए.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कल रात से हो रही मुसलाधार बरसात से मंगलवार सुबह से ही जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया. भारी बारिश से सड़क, रेल और विमान सभी बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीं कई छात्रों के पेपर तक छुट गए. लेकिन मुंबई यूनिवर्सिटी ने ऐसे छात्रों को बड़ी राहत देते हुए दोबारा परीक्षा लेने की घोषणा की है.
सुबह सायन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से सेंट्रल लाइन ठप्प हो गई. बताया जा रहा है कि इसी दौरान हार्बर रेल सेवा भी बंद हो गई. वहीं, वेस्टर्न लाईन की बात करे तो बांद्रा से आगे की लोकल सेवाए बंद थी. जिसकी वजह से बहुत सारे छात्र परीक्षा केंद्रों पर समय पर नहीं पहुंच पाए और उनकी परीक्षा छूट गई.
इसी के मद्देनजर मुंबई यूनिवर्सिटी ने दोबारा पेपर लेने की घोषणा की है. यूनिवर्सिटी ने कहा कि भारी बारिश की वजह से जिन छात्रों की परीक्षा छूटी है, उन्हें फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इस संबंध में जल्द ही दुबारा होनेवाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी कर दिया जायेगा.
अँधेरी में फुटओवर ब्रिज का एक स्लैब मंगलवार सुबह पश्चिम रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने मुंबई में आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.