मुंबई, 28 सितंबर. देश में कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस महामारी के चलते इस साल सभी परीक्षाओं पर असर पड़ा है. इसी बीच महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) यानि एमपीएससी (MPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. सभी छात्र एडमिट कार्ड एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mahampsc.mahaonline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने एक अधिसूचना के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हुए हैं. जहां से छात्र डाउनलोड कर लें. यह परीक्षा पहले 20 सितंबर 2020 को होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसमें बदलाव किया गया. यह भी पढ़े-MPSC Prelims 2020 New Exam Date Released: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा COVID-19 के कारण फिर स्थगित, यहां देखें नया टाइम टेबल
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा प्रीलिम्स 2020 की परीक्षा अब 11 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई है. एमपीएससी की इस परीक्षा में ग्रेजी, मराठी, सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्न का समावेश होता है. एडमिट कार्ड में परीक्षा का केंद्र, तारीख, छात्र से जुड़ी अहम जानकारी और कोरोना से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं.