MBOSE 12वीं रिजल्ट 2018: नतीजे mbose.in पर घोषित, जानें कौन बना साइंस और कॉमर्स का टॉपर्स
मेघालय बोर्ड ने 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स, आर्ट सभी स्ट्रीम के नतीजें एक साथ जारी कर दिए है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mbose.in/ या http://results.mbose.in पर अपने मार्क्स देख सकते हैं.
शिलांग: मेघालय बोर्ड ने 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स, आर्ट सभी स्ट्रीम के नतीजें एक साथ जारी कर दिए है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.mbose.in पर अपने मार्क्स देख सकते हैं. मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीओएसई) ने पहले टॉप करनेवाले उम्मीदवारों की सूची, विषय के हिसाब से और मेरिट लिस्ट भी घोषित कर दी है.
एमबीओएसई के मुताबिक इस बार साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत (रेगुलर और नॉन रेगुलर) 74.58 फीसदी रहा है. इसमें रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 76.76 फीसदी रहा है. जब कि नॉन रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 49.66 फीसदी रहा है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 82.44 फीसदी रहा है और नॉन रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 58.73 फीसदी रहा है. इस बार कॉमर्स स्ट्रीम में पास पर्सेंटेज (रेगुलर और नॉन रेगुलर) 79.84 फीसदी रहा है.
एमबीओएसई 2018 12वीं विज्ञान टॉपर्स:
ऋषव दास (अंक: 480)
यश अग्रवाल (अंक: 474)
अनुज कुंडू (अंक: 466)
संजीब कुमार (अंक: 466)
मयुरी रॉय (अंक: 452)
दीपजयॉय गुप्ता (अंक: 447)
एमबीओएसई 2018 12वीं कॉमर्स टॉपर्स:
चोंगडेनेम गिट (अंक: 443)
यॉमीकी डेरिल (अंक: 436)
उत्तम शर्मा (अंक: 434)
पूजा अग्रवाल (अंक: 432)
कमल जोशी (अंक: 427)
रोनाक अग्रवाल (अंक: 427)
ऐसे देखें रिजल्ट:
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट www.mbose.in/ या http://results.mbose.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
-छात्र ऑनलाइन मार्कशीट को देखने के साथ ही यही से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.
मेघालय बोर्ड के 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरु होकर 29 मार्च को खत्म हो गई थी. बता दें की वर्तमान में इस बोर्ड से करीब 1400 स्कूल जुड़े हुए हैं. बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा indiaresults.com पर भी देख सकते हैं.