मनोहर पर्रिकर का निधन: GBSHSE ने सोमवार को होने वाले HSSC के पेपर को टाला, ये है नई तारीख

केंद्र सरकार ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है

मनोहर पर्रिकर (Photo Credits: Facebook)

लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का रविवार शाम को निधन हो गया. पर्रिकर के निधन के मद्देनजर गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने सोमवार को होने वाली एचएसएससी (HSSC) की बैंकिंग (Banking), कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और लॉजिक व को-ऑपरेशन (Logic and Cooperation) विषयों की परीक्षा टाल दी है. अब नए शेड्यूल के मुताबिक, ये परीक्षा 29 मार्च 2019 को होगी.

बता दें कि केंद्र सरकार ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दिन देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. लंबे अरसे से पैंक्रिएटिक कैंसर से जूूझ रहे पर्रिकर का रविवार की शाम पणजी स्थित अपने आवास में निधन हो जाने के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की. यह भी पढ़ें- मनोहर पर्रिकर का निधन: केंद्र सरकार ने की 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक की घोषणा, आधा झुका रहेगा राष्ट्र ध्वज

मनोहर पर्रिकर का जन्म साल 1955 में गोवा के मापुसा गांव में हुआ था. अक्टूबर, 2000 में गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करते हुए सत्ता तक पहुंच बना ली और मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाया गया था. मनोहर पर्रिकर नवंबर 2014 से मार्च 2017 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे थे.

Share Now

\