Maharashtra SSC Board Result 2021 Declared: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board) ने शुक्रवार को कक्षा 10 (एसएससी) के छात्रों के नतीजे जारी कर दिए. महाराष्ट्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in और result.mh-ssc.ac.in पर छात्र अपने मार्क्स दोपहर 1 बजे से देख सकते है. महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट (Maharashtra SSC Result) में 99.95 प्रतिशत छात्रों को पास घोषित किया गया है. Maharashtra में कोरोना से हाहाकार के बीच उद्धव सरकार का बड़ा ऐलान- रद्द हुईं 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं
महाराष्ट्र राज्य बोर्ड के अध्यक्ष दिनकर पाटिल (Dinkar Patil) ने घोषणा की कि दसवीं कक्षा के परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ दिया है. आधिकारिक घोषणा के अनुसार, लड़कियों और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 99.96% और 99.94% है. पिछले साल 97.91% लड़कियां पास हुई थीं और 93.90% लड़के पास हुए थे.
#sscresults at 1pm:
Follow these simple steps to check your results.
All the very best!#ssc #results #internalassessment@CMOMaharashtra @AjitPawarSpeaks @bb_thorat @scertmaha @INCMaharashtra pic.twitter.com/BZvMPCA5OG
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) July 16, 2021
एक अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक स्कूल प्रमाण पत्र (दसवीं) के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को दोपहर एक बजे घोषित किये गए. कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी इसलिए छात्रों द्वारा कक्षा नौ की परीक्षा में प्राप्तांक और कक्षा 10 में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नतीजे तैयार किये गए हैं.
राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कल ट्वीट किया, “महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10, 2021 के नतीजे 16 जुलाई को दोपहर एक बजे घोषित करेगा. सभी छात्रों को शुभकामनाएं.”