Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के परिणाम जल्द होंगे जारी, mahresult.nic.in और SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा पिछले साल 21 मई 2024 को जारी किए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस साल परिणाम 15 मई या फिर 20 मई से पहले जारी हो सकते हैं.

(Photo Credits Fiel)

Maharashtra HSC Result 2025:   महराष्ट्र में बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने  वाले लाखों छात्रों को अपने परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार हैं. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म होने वाला हैं. क्योंकि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12 वीं बोर्ड की परीक्षा जल्द  जारी करने वाला हैं. हालांकि बोर्ड की तरफ से तारीख का ऐलान नही हुआ हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि परिणाम 15 मई से पहले घोषित किया जाएगा. परिणाम जारी होने पर छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट्स - mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in और hscresult.mkcl.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

पिछले साल परिणाम 21 मई 2024 को जारी हुए थे

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा पिछले साल 21 मई 2024 को जारी किए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस साल परिणाम 15 मई या फिर 20 मई से पहले जारी हो सकते हैं. क्योंकिं महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दादा भूसे ने हाल के दिनों में जानकारी दी थी कि इस वर्ष (2025) यह परिणाम 15 मई से पहले घोषित किया जाएगा. यह भी पढ़े: Maharashtra HSC,SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट इस तारीख को कर सकता है जारी, स्टूडेंट्स mahahsscboard.in पर ऐसे चेक कर सकते है अपने परिणाम

ऐसे चेक करें परिणाम

 

SMS के जरिए परिणाम कैसे देखें

जो छात्र 2025 के महाराष्ट्र HSC परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अगर इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो SMS सेवा के माध्यम से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.  क्योंकि परिणाम घोषणा के समय वेबसाइट पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण कभी-कभी वेबसाइट क्रैश हो जाती है.

ऐसे करें परिणाम चेक

 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक चली थी परीक्षा

महाराष्ट्र में इस साल `12 वीं की परीक्षा इस 11 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चली थी. परीक्षा दो पालियों में पहली पाली में परीक्षा सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दूसरी पाली 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की गई थी.

Share Now

\