Maharashtra HSC Class 12 Results: 88.41% छात्र उत्तीर्ण, लड़कियों ने फिर मारी बाजी; mahresult.nic.in पर चेक करें अपना रिजल्ट

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने बुधवार को कक्षा बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए. छात्र अपना रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in या results.gov.in पर देख सकते है.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित (File Image)

मुंबई: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने बुधवार को कक्षा बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए. छात्र अपना रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in या results.gov.in पर देख सकते है. बोर्ड के मुताबिक इस साल कुल 88.41 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और उनका पास प्रतिशत 92.36 जबकि लड़कों का 85.23 फीसदी है.

21 फरवरी से 20 मार्च तक हुई बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 14 लाख 85 हजार से ज्यादा छात्र बैठे थे. इसमें से 5 लाख 80 हजार छात्र ने साइंस स्ट्रीम, 3 लाख 66 छात्र ने कॉमर्स स्ट्रीम, 4 लाख 79 हजार छात्र ने आर्ट्स स्ट्रीम और 57 हजार वोकेश्नल स्ट्रीम में परीक्षा दी थी.

पिछली बार की तरह ही इस बार भी कोंकण विभाग (मंडल) में सबसे ज्यादा कुल 94.85 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीँ सबसे ज्यादा छात्र नासिक से फेल हुए है, जिलें का पास प्रतिशत  86.13% है.

पास प्रतिशत: 88.41%

आर्ट्स स्ट्रीम: 78.93%

साइंस स्ट्रीम: 95.85%

कॉमर्स स्ट्रीम: 89.50%

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट mahresult.nic.in या results.gov.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर HSC रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.

बता दें कि छात्रों को 10वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.

बता दें की महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का मुख्यालय पुणे में स्थित है. इसकी स्थापना 1965 में हुई थी. राज्यभर में परीक्षाओं को   सही तरीके से आयोजित करने के लिए बोर्ड ने नौ क्षेत्रीय कार्यालय बनाए है जो कि पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण में स्थित है. एमएसबीएसएचएसई पर पहली से बारहवीं कक्षा तक की परीक्षाओं के आयोजन के साथ ही इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक की भी जिम्मेदारी होती है.

Share Now

\