Maharashtra HSC Board Exam Results 2020 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं के नतीजे किए जारी, mahahsscboard.in पर करें चेक

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने आज 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट आज 1 बजे बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड SSC यानि की कक्षा 10 वीं के नतीजे इस महीने के आखिर तक घोषित कर सकते हैं.

महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड रिजल्ट (File Photo)

Maharashtra HSC Board Exam Results 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट आज 1 बजे बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किए हैं. इसके अलावा छात्र mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं. करीब 15 लाख छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का इंतजार था. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू हुईं थीं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के पहले ही 12वीं की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी थीं. वहीं महाराष्ट्र बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, 12वीं की परीक्षा में इस साल कुल 843552 लड़के, 661325 लड़कियां और 6657 दिव्यांग छात्र शामिल थे.

आमतौर पर इन परीक्षाओं के परिणाम को मई के मध्य से जून के पहले सप्ताह के बीच घोषित किए जाते थे, लेकिन इस साल कोरोना महामारी संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षा मूल्यांकन में देरी हुई. यह भी बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में 85.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि 12वीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय अगस्त में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करेगा आयोजित

Maharashtra State Board 12th का रिजल्ट देखने के लिए इन चरणों की सहायता ले सकते हैं.

अब महाराष्ट्र बोर्ड SSC यानि की कक्षा 10 वीं के नतीजे इस महीने के आखिर तक घोषित कर सकते हैं. वहीं लॉकडाउन की वजह से दसवीं की भूगोल की परीक्षा नहीं हो पाई थी. इसके बाद, सरकार की ओर से कहा गया था कि भूगोल के नंबर अन्य पांच विषयों में आए नंबरों के औसत के हिसाब से दे दिए जाएंगे.

Share Now

\