MAH MBA CET 2019 का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने 31 मार्च को एमएएच MBA CET 2019 (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के परिणाम घोषित किए. यह प्रवेश परीक्षा पूरे महाराष्ट्र के विभिन्न प्रबंधन कॉलेजों में दो साल के फुल टाइम एमबीए और एमएमएस प्रोग्राम के लिए कराई जाती है

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने 31 मार्च को एमएएच MBA CET 2019 (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के परिणाम घोषित किए. यह प्रवेश परीक्षा पूरे महाराष्ट्र के विभिन्न प्रबंधन कॉलेजों में दो साल के फुल टाइम एमबीए और एमएमएस प्रोग्राम के लिए कराई जाती है. सीईटी 9 और 10 मार्च, 2019 को आयोजित किया गया था. परीक्षा कई सत्रों में ऑनलाइन मोड में भी आयोजित की गई थी. परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट – cetcell.mahacet.org पर उपलब्ध हैं.

बता दें कि एमएएच सीईटी परीक्षा की अवधि ढाई घंटे थी. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी था. इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे. यह भी पढ़ें- Bihar BSEB Board 12th Result 2019: बिहार बीएसईबी इंटरमीडिएट बोर्ड में इन छात्रों ने किया टॉप

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स महाराष्ट्र के लगभग 400 एमबीए कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं जिनमें JBIMS, SIMSREE, PUMBA, KJ Somaiya, NL Dalmiya, DSIMS, Dy Patil और अन्य 400 शामिल हैं. जो उम्मीदवार महाराष्ट्र के विभिन्न B- स्कूलों में प्रवेश चाहते हैं. उन्हें यह परीक्षा पास करनी होगी.

Share Now

\