KV Admission 2020 Result of Class 1: केंद्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी ड्रॉ आज, पैरेंट्स ऐसे चेक करें पहली मेरिट लिस्ट
केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी केवीएस द्वारा देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में साल 2020-21 में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट की घोषणा आज यानी कि 11 अगस्त 2020 को कर दी गई है. छात्रों की आवेदिन स्थिति यानी मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर 12 अगस्त सुबह 6 बजे से उपलब्ध होगी.
KV Admission Result of Class 1: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) यानी केवीएस (KVS) द्वारा देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में साल 2020-21 में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट की घोषणा आज यानी 11 अगस्त 2020 को कर दी गई है. बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रवेश के लिए परिणाम 1 अगस्त से 11 अगस्त 2020 तक घोषित किए जाएंगे. केवी एडमिशन के लिए लॉटरी का ऑनलाइन ड्रॉ (Online Draw) संबंधित केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा. छात्रों की आवेदिन स्थिति यानी मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर 12 अगस्त सुबह 6 बजे से उपलब्ध होगी.
अपने बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी पैरेंट्स ऑनलाइन लॉटरी ड्रॉ चेक कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. चयनित छात्रों की प्रोविजनल लिस्ट (Provisional List) संबंधित स्कूलों द्वारा जारी की जाएगी और केवीएस पोर्टल पर संकलित की जाएगी. माता-पिता ऑनलाइन ड्रॉ भी चेक कर सकते हैं, क्योंकि ड्रॉ सुबह 9.30 बजे से ऑनलाइन शुरू होगा, लेकिन अलग-अलग समय पर किया जाएगा. यहां बताया गया है कि आप ऑनलाइन लॉटरी कैसे देख सकते हैं.
केवीएस एडमिशन कक्षा 1 की प्रोविजनल लिस्ट/ ऑनलाइन लॉटरी कैसे करें चेक?
1- आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं और एबाउट केवीएस सेक्शन में जाकर डायरेक्ट्रीज पर जाएं.
2- केवीएस की डायरेक्ट्रीज ( यहां दिए गए लिंक) पर क्लिक करें)
3- देश के सभी केवीएस और उसके विवरण के साथ एक नई विडों खुलेगी.
4- अपने क्षेत्र, राज्य और शहर का चयन करें, जहां आपने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. अपने क्षेत्र में केवी का नाम डालकर सर्च पर क्लिक करें.
5- संबंधित वेबसाइटों के लिए सीधा लिंक वहां उपलब्ध होगा. आपके द्वारा आवेदन किए गए क्षेत्रीय केवी में जाने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
6- उदाहरण के लिए अगर आपने मध्य दिल्ली में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, तो राज्य वाले स्थान पर दिल्ली और क्षेत्र वाले स्थान पर मध्य दिल्ली का चयन करें. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय राजेंद्र प्रसाद और केंद्रीय विद्यालय गोले बाजार के विकल्प खुलेंगे. फिर आप वहां दी गई वेबसाइट के सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
7- एक बार जब आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो संबंधित पेज पर जाने के लिए उपलब्ध यूट्यूब चैनल लिंक पर क्लिक करें. ऑनलाइन लॉटरी ड्रॉ का समय उपलब्ध होगा. यह भी पढ़ें: Maharashtra Govt Launches Google Classroom: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने लॉन्च किया गूगल क्लासरूम, लाखों छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढाई में होगा फायदा
बता दें कि कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से 7 अगस्त तक खुली थी. कक्षा 1 में प्रवेश के लिए केवी संगठन द्वारा तीन लिस्ट जारी की जाएगी. दूसरी लिस्ट 24 अगस्त को जारी की जाएगी और तीसरी लिस्ट 28 अगस्त 2020 को जारी की जाएगी. गौरतलब है कि साल 2019 में देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 7.95 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे.