मुंबई. भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में देखने को मिला है. कोरोना मामलों को लेकर देश में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. कोरोना के चलते हर मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ा है. जिसमें आर्थिक चीजों से लेकर एजुकेशन सेक्टर का समावेश है. शैक्षिणक कार्य को असर न पड़े इसके लिए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई को ध्यान में रखकर गूगल क्लासरूम लॉन्च किया है.
महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले की जानकारी एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दी. सरकार ने गूगल इंडिया के साथ मिलकर विभिन्न इंटरनेट टूल्स की मदद से ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन का बात कही है. सरकार के इस फैसले से छात्रों की पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा. साथ ही लाखों छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा. राज्य के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को वर्चुअल क्लासरूम एवं रिमोट लर्निंग के लिए ‘Google for Education’ के अंतर्गत ‘गूगल क्लासरूम’ और ‘जी-सूट’ का एक्सेस मिलेगा. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना के आंकड़े 20 लाख के पार, महाराष्ट्र-तमिलनाडु में कोविड-19 का कोहराम
सुप्रिया सुले का ट्वीट-
महाराष्ट्र सरकारने शालेय विद्यार्थ्यांच्या शिक्षणासाठी @Google सोबत करार केला. यामुळे गुगल क्लासरुमच्या माध्यमातून ऑनलाईन शिक्षण देणे शक्य होणार आहे. (१/२)
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 7, 2020
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 1 लाख 46 हजार 268 सक्रीय केस हैं. जबकि 3 लाख 5 हजार 521 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं. साथ ही कोरोना की चपेट में आने से 16,476 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना मामलों की संख्या 20 लाख के पार चली गई है.