Kerala SSLC Result 2021: केरल एसएसएलसी (Kerala SSLC Result) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इसी के साथ रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार भी अब खत्म हो गया है. उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग (Department of Higher Secondary Education) यानी डीएचएसई (DHSE) ने आज (14 जुलाई 2021) दोपहर 2 बजे केरल एसएसएलसी परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. करीब 99.47 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं, लेकिन नतीजे घोषित होने के बाद कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in या www.dhsekerala.gov.in पर अपने मार्कशीट दोपहर 3 बजे से देख सकेंगे देख सकते हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री वी. सिवन कुट्टी (V. Sivan Kutty) ने पीआरडी चैंबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केरल एसएसएलसी रिजल्ट 2021 की घोषणा की.
कुल 4,19,651 छात्र उच्च अध्ययन के लिए पात्र हो गए हैं, वहीं 1,21,318 छात्रों ने सभी विषयों में A+ ग्रेड हासिल किया. केरल एसएसएलसी परिणाम 2021 में कन्नूर जिले ने उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत (99.85%) चिह्नित किया है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण राज्य सरकार ने एसएसएलसी के प्रैक्टिकल एग्जाम रद्द कर दिए थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य ने जुलाई में नतीजों का ऐलान करने का निर्णय लिया और आज कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.
ऐसे चेक करें केरल SSLC रिजल्ट 2021
केरल एसएसएलसी रिजल्ट 2021 को चेक करने के लिए परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in या www.dhsekerala.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Kerala SSLC Result 2021: केरल एसएसएलसी कक्षा 10वीं के नतीजे आज होंगे घोषित, keralaresults.nic.in. पर कर सकते हैं चेक
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की keralaresults.nic.in या www.dhsekerala.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब होम पेज पर Kerala SSLC Result 2021 पर क्लिक करें.
स्टेप 3- नया पेज खुलते ही इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तारीख इत्यादि दर्ज करें.
स्टेप 4- अब आपका Kerala SSLC Result 2021 कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5- अपने मार्कशीट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
गौरतलब है कि केरल एसएसएलसी परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते में किया गया था, जिसमें करीब 4.2 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद से इन छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. राज्य में 7 जून 2021 को परिणाम के लिए चेकिंग प्रोसेस की शुरुआत की गई थी.