Schools to Reopen In Delhi: दिल्ली सरकार (Delhi Govt) बुधवार को बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया हैं. सरकार द्वारा लिए गए फैसला के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल 18 जनवरी से खोलने के आदेश दिए हैं. हालांकि केजरीवाल सरकार इसके पहले कई बार दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों के साथ विचार विमर्श की थी. लेकिन बीच के दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया जा सका था.
सरकार के इस फैसले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट किया हैं. उन्होंने लिखा, दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा. बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़े: Schools to Reopen In Andhra Pradesh: CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने राज्य के सभी स्कूल 2 नवंबर से खोलने की व्यवस्था करने का दिया निर्देश
दिल्ली में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के खुलेंगे स्कूल:
In order to conduct activities pertaining to pre-board preparation & practical work, the Govt and Govt aided/unaided schools may call students of Class 10 and 12 only to school from 18th January. The child should be called to school only with the consent of parents: Govt of Delhi pic.twitter.com/9NKvCJfbAB
— ANI (@ANI) January 13, 2021
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली में 16 मार्च, 2020 से सभी स्कूल बंद हैं. इस बीच ऑनलाइन क्लास चल रही हैं. लेकिन कोरोना महामारी की रफ़्तार कम होने और इस महामारी की वैक्सीन आने के बाद सरकार ने स्कूल खोलने के बारे में फैसला लिया हैं. लेकिन स्कूल खोलने से पहले सरकार द्वारा जारी नियमों को पालन करना अनिवार्य होगा.