Karnataka SSLC Exam 2020: कोरोना संकट के बीच शुरू हुई एसएसएलसी परीक्षा, विद्यार्थियों को दिए गए मास्क और सैनिटाइजर, उनका तापमान भी किया गया चेक

कोरोना वायरस महामारी के बीच सभी जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आज से कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2020 शुरु हो गई है. सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट यानी एसएसएलसी परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यार्थियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया. इसके साथ ही उनके शरीर का तापमान चेक किया गया.

कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2020 (Photo Credits: ANI)

Karnataka SSLC Exam 2020: कोरोना वायरस महामारी के बीच सभी जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आज से कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2020 (Karnataka SSLC Exam 2020) शुरु हो गई है. सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (Secondary School Leaving Certificate) यानी एसएसएलसी परीक्षा (SSLC Exams) देने के लिए विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं , जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यार्थियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया जा रहा है. इसके साथ ही उनके शरीर का तापमान चेक किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के बीच बेंगलुरु के एक स्कूल में परीक्षा देने के लिए पहुंची छात्राएं सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए नजर आईं. परीक्षा कक्ष में जाने से पहले उन्हें मास्क और सैनिटाइजर दिया गया, इसके साथ ही तापमान बंदूक (Temperature Gun) से उनका तापमान चेक किया गया.

आज (25 जून 2020) से आयोजित होनेवाली एसएसएलसी परीक्षा में 8,48,203 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बता दें कि 18 मई को आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने परीक्षा की यह तारीख घोषित की थी. सुरक्षा के सख्त इंतजामों के बीच बोर्ड द्वारा राज्य में 25 जून से 4 जुलाई 2020 के बीच में कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी. एसएसएलसी की यह परीक्षा राज्य के 2,879 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. यह भी पढ़ें: Karnataka SSLC Exam 2020: कोरोना संकट के बीच कल से शुरू होगी एसएसएलसी परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मास्क पहनना अनिवार्य

एसएसएलसी परीक्षा आज से शुरू

गौरतलब है कि परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले बुधवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु (B Sriramulu) ने कहा था कि परीक्षा में लगभग 8,48,203 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा देने वाले छात्रों की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा के दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर दिए जाएंगे. खासकर कंटेनमेंट जोन से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सावधानी से संभाला जाएगा.

Share Now

\