JKBOSE 12th Result 2019 Declared: कश्मीर डिवीजन के बारहवीं कक्षा के रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर ऐसे करें चेक
जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने बारहवीं कक्षा के कश्मीर डिवीजन के रिजल्ट 2019 घोषित कर दिए हैं. उम्मदीवार अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने रिजल्ट चेक आकर सकते हैं, रिजल्ट के साथ ऑफिशियल गैजेट भी शेयर किया जाएगा. रिजल्ट को लेकर बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई थी.
JKBOSE 12th Result 2019 Declared: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने बारहवीं कक्षा के कश्मीर डिवीजन के रिजल्ट 2019 घोषित कर दिए हैं. उम्मदीवार अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र इस लिंक पर क्लिक कर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं, रिजल्ट के साथ ऑफिशियल गैजेट भी शेयर किया जाएगा. रिजल्ट को लेकर बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई थी. हालांकि ख़बरों के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा था कि कश्मीर डिवीजन JKBOSE 12 वीं कक्षा 2019 के परिणाम 23 जनवरी या 24 जनवरी तक जारी होने की उम्मीद है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं और ये वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्र ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं.
ऐसे करें चेक:
स्टेप-1: आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं.
स्टेप-2: बस अपना रोल नंबर दर्ज करें और परिणाम देखने के लिए सबमिट करें.
स्टेप-3: स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें या सेव कर लें.
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट के लिए अपने संबंधित स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं. JKBOSE 12 वीं की वार्षिक नियमित परीक्षाएं आर्टिकल 370 के निरस्त होने के कारण देरी से हुईं, जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर में काफी दिनों तक बंद का ऐलान कर दिया गया था. सितंबर में होने वाली परीक्षा 30 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुई थी. उसी के परिणाम अब जारी किए गए हैं. परीक्षा में 48,000 छात्र उपस्थित हुए थे.