NTA JEE Main 2021 Result Declared: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी,  jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें परिणाम चेक
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Photo)

NTA JEE Main 2021 Result Declared: जेईई मेन के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शुक्रवार को जेईई मेन जुलाई 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. एनटीए की तरफ से परिणाम जारी किये जाने के बाद उम्मदीवार अपने  जेईई मेन्स की अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं

एनटीए की तरफ से इसके अलावा nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी जेईई मेन पारी किया हैं. जेईई मेन  की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार यही उस वेबसाइट पर अपने परिणाम किसी करण बस नहीं देख पाते हैं तो वे  इन दोनों  वेबसाइट  पर अपना परिणाम देख सकते हैं. एनटीए ने तीसरे श्रेणी के लिए जेईई मेन परीक्षा की फाइनल 'आंसर की' पांच अगस्त को जारी कर दी थी. यह भी पढ़े: JEE Main March Result 2021 Declared: जेईई मेन के मार्च सेशन की परीक्षा के परिणाम घोषित, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक

ऐसे करें परिणाम चेक

 चरण- 1- सबसे आधिकारिक वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

चरण- 2- होमपेज पर जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) 2021 सेशन-3 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

चरण-3- नया पेज ओपन होने पर एग्जामिनेशन सेशन सेलेक्ट करें और अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भरने के बाद सबमिट करें.

चरण- 4- आपका रिजल्ट (स्कोर कार्ड) स्क्रीन पर आ जायेगा.

चरण- 5-  परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड में दिए गए विवरण को चेक करें. परिणाम डाउनलोड होने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें.

बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा इस वर्ष अप्रैल में होनी थी. लेकिन देश में फैले कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद तीसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 22, 25 और 27 जुलाई 2021 को किया गया था.