JEE Main 2020 Exam Date, Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) 6 जनवरी से 11, 2020 तक जेईई मेन (JEE Main ) परीक्षा का आयोजन करेगी, जबकि अप्रैल की परीक्षा 9 से 13 को आयोजित की जाएगी. 21 अगस्त को जारी किए गए स्केड्यूल के अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए आवेदन प्रक्रिया ) अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर देश भर के कॉलेजों में 2 सितंबर यानी सोमवार से शुरू होगा. उम्मीदवार jeemain.nic.in या nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष साल किए गए नए परिवर्तनों में जेईई मेन भारत में एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्तपोषित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले विदेशी-नागरिकों के लिए अनिवार्य होगा. परीक्षा पिछले साल की तरह, दो बार आयोजित की जाएगी. इसका पहला सत्र जनवरी में और दूसरा अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. जनवरी सत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर है और एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को डाउनलोड के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. इस परीक्षा के रिजल्ट 31 जनवरी को आएंगे. इसी तरह अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 तक शुरू होगी. एडमिट कार्ड 16 मार्च से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे और जेईई मेन का रिजल्ट 30 अप्रैल को है.
जनवरी और अप्रैल दोनों परीक्षा आयोजित करने के बाद कांसोलीडेटेड रैंक लिस्ट जारी की जाएगी. इस बीच पर्सेंटाइल स्कोर बनाने वाली अलग-अलग लिस्ट घोषित की जाएंगी. भारतीय नागरिकों में शीर्ष 2,45,000 में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए योग्य होंगे, जो आईआईटी में एडमिशन लेने का प्रवेश द्वार है. NTA द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार DASA की रैंक सूची अलग से जारी की जाएगी.
जेईई मेन 2020 की परीक्षा के लिए लगभग 10 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. एनटीए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल जनवरी में जेईई मेन के लिए रजिस्टर्ड कुल 9,29,198 छात्र और अप्रैल सत्र में प्रवेश परीक्षा के लिए 9,35,741 छात्र उपस्थित हुए थे.