रांची: झारखंड के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया. झारखंड बोर्ड ने दोपहर 12 बजे के बाद बारहवीं साइंस और कॉमर्स के नतीजें जारी कर दिए. छात्र अपने अंक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते है.
जेएसी बोर्ड के मुताबिक बारहवीं साइंस की परीक्षा में 93 हजार और कॉमर्स में 41 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. बता दें कि इस साल बोर्ड ने पहली बार छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड जैसे सभी परीक्षा से जुड़े काम ऑनलाइन लगवाए गए थे. वर्ष 2017 में कुल 52.36 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
साइंस स्ट्रीम-
पास प्रतिशत: 48.34%
1st डिवीज़न- 16618
2nd डिवीज़न- 26337
3rd डिवीज़न- 1711
कॉमर्स स्ट्रीम-
पास प्रतिशत: 67.49%
1st डिवीज़न- 6127
2nd डिवीज़न- 18266
3rd डिवीज़न- 2770
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
छात्रों को अपना ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. वहीँ जेएसी इसके बाद 8 या 9 जून को दसवीं कक्षा के रिजल्ट भी जारी कर सकता है. हालांकि बारहवीं आर्ट्स का परिणाम जून महीने के अंत तक जारी हो सकता है. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.