ICAI CA Foundation, Inter, Final Result May 2025 Session LIVE Updates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होंगे. ये रिजल्ट मई 2025 में हुई परीक्षाओं के लिए हैं. जो भी छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं.
रिजल्ट कब और कहां देखें?
ICAI ने जानकारी दी है कि CA इंटर और CA फाइनल के नतीजे दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे, जबकि CA फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे शाम 5 बजे घोषित होंगे. अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
- ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
- संबंधित रिजल्ट लिंक (Foundation, Inter, or Final) पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
कब हुई थीं परीक्षाएं?
आपको बता दें कि CA फाउंडेशन की परीक्षाएं 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की गई थीं. वहीं, CA इंटर और फाइनल के ग्रुप 1 और ग्रुप 2 के पेपर 16 मई से 24 मई के बीच हुए थे.
"डिस्टिंक्शन" के साथ कैसे पास हों?
ICAI के अनुसार, जो छात्र CA फाइनल की परीक्षा एक ही बार में न्यूनतम 70% कुल अंकों के साथ पास करते हैं, उन्हें "डिस्टिंक्शन" के साथ पास माना जाता है. उनके पास सर्टिफिकेट पर भी इस बात का विशेष उल्लेख होता है.