06 Jul, 10:33 (IST)

 सीए इंटरमीडिएट परिणाम मई 2025: लाइव अपडेट

  • ग्रुप I:
    • परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार: 97,034
    • उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार: 14,232
    • उत्तीर्ण प्रतिशत: 14.67%
  • ग्रुप II:
    • परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार: 72,069
    • उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार: 15,502
    • उत्तीर्ण प्रतिशत: 21.51%
  • दोनों ग्रुप (ग्रुप I और II):
    • परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार: 38,029
    • उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार: 5,028
    • उत्तीर्ण प्रतिशत: 13.22%

06 Jul, 10:23 (IST)

ICAI द्वारा जारी CA फाइनल मई 2025 परीक्षा के नतीजों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन का विवरण इस प्रकार है:

  • ग्रुप I: इस ग्रुप की परीक्षा में कुल 66,943 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें से 14,979 उम्मीदवार पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 22.38% रहा.
  • ग्रुप II: इस ग्रुप में 46,173 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसमें से 12,204 ने सफलता प्राप्त की. ग्रुप II का पास प्रतिशत 26.43% दर्ज किया गया.
  • दोनों ग्रुप: दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ देने वाले 29,286 उम्मीदवार थे. इनमें से 5,490 उम्मीदवार सभी पेपर क्लियर करने में सफल रहे, जिससे कुल पास प्रतिशत 18.75% रहा.

06 Jul, 10:22 (IST)

CA इंटरमीडिएट (CA Intermediate):

    • ग्रुप 1: 3, 5, और 7 मई
    • ग्रुप 2: 9, 11, और 14 मई
  • सीए फाइनल (CA Final):
    • ग्रुप 1: 2, 4, और 6 मई
    • ग्रुप 2: 8, 10, और 13 मई
  • सीए फाउंडेशन (CA Foundation):
    • 15, 17, 19, और 21 मई

ICAI CA Foundation, Inter, Final Result May 2025 Session LIVE Updates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होंगे. ये रिजल्ट मई 2025 में हुई परीक्षाओं के लिए हैं. जो भी छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं.

रिजल्ट कब और कहां देखें?

ICAI ने जानकारी दी है कि CA इंटर और CA फाइनल के नतीजे दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे, जबकि CA फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे शाम 5 बजे घोषित होंगे. अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

  1. ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
  2. संबंधित रिजल्ट लिंक (Foundation, Inter, or Final) पर क्लिक करें.
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

कब हुई थीं परीक्षाएं?

आपको बता दें कि CA फाउंडेशन की परीक्षाएं 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की गई थीं. वहीं, CA इंटर और फाइनल के ग्रुप 1 और ग्रुप 2 के पेपर 16 मई से 24 मई के बीच हुए थे.

"डिस्टिंक्शन" के साथ कैसे पास हों?

ICAI के अनुसार, जो छात्र CA फाइनल की परीक्षा एक ही बार में न्यूनतम 70% कुल अंकों के साथ पास करते हैं, उन्हें "डिस्टिंक्शन" के साथ पास माना जाता है. उनके पास सर्टिफिकेट पर भी इस बात का विशेष उल्लेख होता है.