ICAI CA Final Result 2019 Declared: आईसीएआई सीए का फाइनल रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर ऐसे करें चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants) के पुराने और नए कोर्स के फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुके हैं, उम्मीदवार अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट घोषित होने की सूचना ICAI के केंद्रीय परिषद के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट के जरिए दी थी.
ICAI CA Final Result 2019 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants) के पुराने और नए कोर्स के फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुके हैं, उम्मीदवार अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट घोषित होने की सूचना ICAI के केंद्रीय परिषद के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने (Dheeraj Khandelwal) ने ट्वीट के जरिए दी थी और सीए फाइनल स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं भी दी थी.
आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org के अलावा उम्मीदवार caresults.icai.org या icai.nic.in पर भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार ICAI CA फाइनल परीक्षा रिजल्ट 2020 एसएमएस या ईमेल के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं.
ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक:
आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.
CA फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपने रोल नंबर, पिन और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल डालें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, फ्यूचर के लिए प्रिंटआउट लें.
एसएमएस के जरिए भी उम्मीदवार अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं, ICAI CA Final Result पुराने कोर्स वाले उम्मीदवार को CAIPCOLD लिखकर (स्पेस) 6 अंकों का एग्जामिनेशन रोल नंबर लिखकर 57575 पर भेजना होगा. ICAI CA Final Result नए कोर्स वाले उम्मीदवार को CAIPCNEW लिखकर (स्पेस) एग्जामिनेशन रोल नंबर लिखकर 57575 पर भेजना होगा.