HPBOSE 12th Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

HPBOSE 12th Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.  एचपी बोर्ड द्वारा 12वीं के रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को वहां पूछी गई जरूरी जानकारियां भरनी पड़ेगी.

बता दें हिमाचल बोर्ड 12वीं क्लास की हुई परीक्षा में कोरोना वायरस महामारी के चलते एक पेपर का आयोजन नहीं हो पाया था. जिसके चलते राज्य बोर्ड ने इस पेपर के लिए अन्य चारों विषय के पेपर में से सबसे अधिक अंक मिलने वाले सब्जेट के आधार पर अंक देने का फैसला लिया था. यह भी पढ़ें-GSEB HSC Result 2020 Declared: गुजरात 12वीं बोर्ड की आर्ट्स और कामर्स के रिजल्ट जारी, gseb.org पर ऐसे चेक करें

छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

  • छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
  • फिर आपको होम पेज पर HPBOSE 12वीं रिजल्ट 2020 की लिंक दिखाई देगी. इसपर आप क्लिक करें.
  • पेज खुलते ही आप अपना नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि भरकर सबमिट कर दें.
  • सबमिट करते ही आपको HPBOSE क्लास 12वीं बोर्ड का रिजल्ट दिखने लगे.
  • फिर आप उसे डाउनलोड कर ले या प्रिंट आउट ले लें.

ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश में 12वीं बोर्ड क्लास की परीक्षा 4 मार्च से 27 मार्च 2020 के दरम्यान हुई थी. राज्य में एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के चलते 21 मार्च के बाद कोई परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था.