Schools to Reopen In Haryana: हरियाणा सरकार का फैसला, राज्य में 16 जुलाई से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल फिर से खुलेंगे

कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद अलग- अलग राज्यों में एक बार फिर से स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं. कुछ इसी तरह से कोरोना वायरस के हरियाणा में रफ्तार धीमी पड़ने के बाद राज्य में 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल 16 जुलाई से खोले जाने को लेकर फैसला लिया गया है.

स्कूल | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Schools to Reopen In Haryana: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अलग-अलग राज्यों में एक बार फिर से स्कूल और कॉलेज खोले जाने के बारे में फैसले लिए जा रहे हैं. ताकि ऑफलाइन शिक्षा को फिर से शुरू किया जा सके. कुछ इसी तरह से कोरोना वायरस की रफ्तार हरियाणा में धीमी पड़ने के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य में 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल 16 जुलाई से खोले जाने के बारे में फैसला लिया गया है. वहीं खबर है कि राज्य में 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं 23 जुलाई से शुरू की जायेंगी.

वहीं इसके पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के क्रियान्वयन को लेकर हुई एक समीक्षा बैठक में स्कूल्स रीओपनिंग की बात हुई हैं. खट्टर ने कहा कि 'कोविड-19 का ग्राफ नीचे आ चुका है. इसलिए कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए अब शैक्षणिक संस्थान खोले जाने चाहिए. यह भी पढ़े: Schools to Reopen In UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 10 फरवरी से 6वीं से 8वीं कक्षा तक के खुलेंगे स्कूल

बता दें कि हरियाणा सरकार की तरह उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने भी स्कूल्स और कॉलेज खोलने को लेकर फैसला ले चुकी हैं. हरियाणा की तरह इन राज्यों में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सरकार की तरफ से स्कूल खोलने के लिए आदेश जारी हुए हैं.

Share Now

\