Gujarat Board 12th Result 2024 Declared: गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, वेबसाइट gseb.org पर चेक करें अपना रिजल्ट
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 12 और गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने 12वीं के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए हैं.
Gujarat Board 12th Result 2024 Declared: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 12 और गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने 12वीं के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए हैं. जिन छात्रों ने इन दोनों परीक्षाओं में भाग लिया था वह gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 82.85% रहा है. 12वीं साइंस का एग्जाम 1,11,132 स्टूडेंट्स ने दिया था, जिनमें से 91,635 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले GSEB की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- होमपेज पर दिख रहे RESULT टैब पर क्लिक करें.
- अब अपना 6 अंकों का सीट नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
- ऐसा करते ही गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- रिजल्ट चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें
बता दें, जीएसईबी एचएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक जरूरी हैं. अगर कोई छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट है तो वे अपने अंकों की दोबारा जांच और पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध कर सकते हैं.