GSEB HSC Result 2018: 12वीं साइंस के नतीजे घोषित, gseb.org पर देखें रिजल्ट
गुजरात के 12वीं साइंस के नतीजें जारी (File image)

अहमदाबाद: गुजरात के 12वीं कक्षा के साइंस स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ. गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने गुरुवार सुबह 9 बजे अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर परिणामों की घोषणा की. स्टूडेंट्स gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.

जीएसईबी के मुताबिक गुजरात के करीब 1.35 लाख छात्रों ने मार्च में आयोजित 12वीं की परीक्षाएं दी थी. जिनमें 57,734 स्टूडेंट्स ने 'ए'ग्रुप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ परीक्षा में हिस्सा लिया था. 'बी' ग्रुप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी के साथ 76,888 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. सिर्फ 19 स्टूडेंट्स ने 'एबी' ग्रुप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ परीक्षा दी थी.

ऐसे देखें रिजल्ट:

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट gseb.org पर जाएं

-जिसके बाद रिजल्ट पेज खुलेगा

-बॉक्स में अपना छह अंको का रोल नंबर डालें

-इसके बाद गो पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा

-छात्र ऑनलाइन मार्कशीट को देखने के साथ ही यही से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.

बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा indiaresults.com पर भी देख सकते हैं.