शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला- JEE मेन के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंकों की पात्रता से दी छूट, छात्रों को मिली राहत

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा- जेईई मेन के लिये भी नियमों को बदला है. जेईई एडवांस की तरह ही जेईई मेन में भी शामिल होने वाले छात्रों को राहत देते हुए बारहवीं कक्षा में 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

JEE Eligibility Criteria Changed: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा- जेईई मेन के लिये भी नियमों को बदला है. जेईई एडवांस की तरह ही जेईई मेन में भी शामिल होने वाले छात्रों को राहत देते हुए बारहवीं कक्षा में 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. हालांकि शिक्षा मंत्रालय ने जेईई प्रवेश परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम नहीं बदलने का फैसला लिया है. JEE, NEET प्रवेश परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा: शिक्षा मंत्रालय

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि आईआईटी जेईई (एडवांस) के लिए और पिछले शैक्षणिक वर्ष में लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य परीक्षा) के लिए पात्रता मानदंड 75% अंक (12 कक्षा परीक्षा में) से छूट देने का निर्णय लिया गया है. यह अगले शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए मान्य है.

सरकार के इस कदम से एनआईटी, आईआईआईटी, एसपीए और अन्य सीएफटीआई की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों को राहत मिलेगी. इन सभी में एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन में सफल होना जरुरी होता है.

वहीँ, आईआईटी में दाखिले में दाखिले के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और चिकित्सा संकाय में दाखिले के लिये राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के पाठ्यक्रम वर्ष 2021 में अपरिवर्तित रहेंगे. छात्रों के जेईई और नीट परीक्षा में सीमित प्रश्नों का उत्तर देने का विकल्प दिया जायेगा.

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘जेईई-मेंस 2021 का पाठ्यक्रम पिछले वर्ष के समान ही रहेगा. हालांकि छात्रों को प्रश्नपत्र के 90 सवालों में से 75 सवालों का जवाब देने का विकल्प होगा.’’ प्रश्नपत्र में 90 सवालों में 30-30 सवाल गणित, रसायन शास्त्र और भौतिकी से रहेंगे और उनमें से 75 सवालों (25-25 सवाल गणित, रसायन शास्त्र और भौतिकी) से देने होंगे. गौरतलब है कि जेईई-मेंस 2020 में 75 सवालों पूछे गए थे और छात्रों को सभी सवालों के जवाब (25-25 सवाल गणित, रसायन शास्त्र और भौतिकी) से देने थे.

गौरतलब है कि देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जायेगी. इस बार परीक्षा आईआईटी खडगपुर द्वारा आयोजित कराई जाएगी. हालांकि महामारी के चलते पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता नहीं रखी गयी है.

गौरतलब है कि जेईई एडवांस परीक्षा के लिये पात्रता मानदंडों के तहत या तो छात्रों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक अथवा प्रवेश परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल रैंक पाना जरूरी होता है. शिक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने घोषणा की थी कि साल 2021 से जेईई मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी. जेईई मेंस का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा. इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई में जेईई मेंस के अन्य सत्र आयोजित होंगे. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\