Delhi University UG Admissions 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश 2024 राउंड 2 आवंटन परिणाम जारी, वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक करें रिजल्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पहले चरण की काउंसलिंग के बाद, स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के दूसरे चरण के लिए 6,100 खाली सीटों की सूची जारी कर दी है. कैंडिडेट डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर अपना आवंटन स्थिति देख सकते हैं.

Delhi University | Wikimedia commons

Delhi University UG Admissions 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पहले चरण की काउंसलिंग के बाद, स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के दूसरे चरण के लिए 6,100 खाली सीटों की सूची जारी कर दी है. कैंडिडेट डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर अपना आवंटन स्थिति देख सकते हैं. बता दें, पहले चरण की काउंसलिंग में 91.98 प्रतिशत यानी कि 65,843 सीटें भर चुकी हैं. दूसरे दौर में सीट पाने वाले छात्रों को 27 अगस्त तक अपने आवंटन की पुष्टि करनी होगी. संबंधित कॉलेज 29 अगस्त तक ही प्रवेश स्वीकार करेंगे. छात्रों को 30 अगस्त तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस बार विद्यार्थियों के डैशबोर्ड पर एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे उन्हें अभ्यर्थी की श्रेणी व कोटा के आधार पर सीट आवंटन निर्धारित करने वाले कट-ऑफ और रैंक के बारे में जानकारी देखने की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढें: IIT में एडमिशन! ST छात्रों को बिना आरक्षण GEN स्टूडेंट्स के बराबर स्कोर हासिल करने में 400 साल लग सकते हैं

डीयू राउंड 2 आवंटन परिणाम कैसे जांचें?

बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल 69 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों (अतिरिक्त सीटों को छोड़कर) में लगभग 71,600 छात्रों को प्रवेश देगा. पहले दौर में, डीयू ने 97,387 सीटें आवंटित कीं, जिनमें से 52,838 सीटें छात्राओं और 44,549 छात्रों को मिलीं. इस साल 2,45,287 छात्रों ने डीयू सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराया था.

Share Now

\