CSIR-UGC NET December 2018 Result: परिणाम हुए घोषित, csirhrdg.res.in पर फटाफट देखें सफल उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

CSIR UGC NET Dec Result 2018: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) के परिणाम जारी हो गए है. यह परीक्षा पिछले साल 16 दिसंबर को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार अपने परिणाम सीएसआईआर की अधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर देख सकते हैं.

सीएसआईआर (CSIR) ने अपनी वेबसाइट पर पीडीएफ फोर्मेट में रिजल्ट जारी किया है. इसमें सफल हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर और रैंक को दिया गया है. कटऑफ के साथ पूर्ण स्कोरकार्ड, अगले दो दिनों में घोषित होने की उम्मीद है. JRF (NET) के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,969 बताई जा रही है, जबकि 67 ने केवल JRF के लिए सफलता प्राप्त की है. जबकि अन्य 1,500 उम्मीदवारों ने लेक्चरशिप के लिए चयनित हुए है.

रिजल्ट आप इस डायरेक्ट लिंक http://csirhrdg.res.in/netresult_Dec2018.pdf पर क्लिक करके भी देख सकते हैं. बता दें कि सीएसआईआर साल में दो बार यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन करता है. दिसंबर में आयोजित किया गया यह एग्जाम दो सेशन में लिया गया था पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक था जबकि दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक था.