NEET Sacm Case: भोपाल में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा लीक मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एनएसयूआई के कार्यकर्ता नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर उतरे.

NEET Sacm Case: भोपाल में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा लीक मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
Photo Credit: X

NEET Sacm Case:   मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एनएसयूआई के कार्यकर्ता नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर उतरे. मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. एनएसयूआई ने सोमवार को नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़क पर उतरने का ऐलान किया था.

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता भी उनके साथ थे. कांग्रेस तथा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे. प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स को लांघकर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया और वाटर कैनन भी छोड़ी. पुलिस की कार्रवाई से कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए. लेकिन, मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने की जिद पर अड़े रहे। इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया. यह भी पढ़ें: NEET Scam Case: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा लीक मामले पर एनटीए की नई स्थानांतरण याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत अन्य शामिल हुए. जीतू पटवारी ने कहा कि एनएसयूआई ने छात्रों के हितों को लेकर प्रदर्शन किया. मगर, पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए, लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया. एनएसयूआई द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. वहीं, परीक्षार्थी भी उनके साथ रहे. कुछ कार्यकर्ता तो इंदौर से भोपाल तक की पदयात्रा पर भी निकले थे.


संबंधित खबरें

VIDEO: लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता Prabhat Pandey की मौत, पार्टी ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप; डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दी प्रतिक्रिया

Jhansi Police Viral Video: झांसी में पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी, पीड़ित को थाने में पीटा; वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

Ghaziabad Shocker: लव जिहाद का शिकार लड़की की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

VIDEO: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें इसकी वजह

\