CMA Inter Result June 2024: सीएमए जून 2024 इंटर, फाइनल का रिजल्ट घोषित, icmai.in पर देखें नतीजे
(Photo : X)

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने जून 2024 के CMA इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेज के नतीजे घोषित कर दिए हैं. यह नतीजे तय समय के अनुसार जारी किए गए हैं. इससे पहले ICMAI ने 11 जुलाई को CMA फाउंडेशन के नतीजे घोषित किए थे. CMA इंटर और फाइनल की परीक्षाएं 11 से 18 जून के बीच कई शहरों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं. यह परीक्षा 120 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई, जिनमें से कुछ केंद्र तीन विदेशी शहरों में भी थे.

CMA Inter Result June 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट- https://icmai.in/icmai/

CMA 2024: पासिंग क्राइटेरिया

CMA परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को इंटर और फाइनल कोर्स के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को प्रत्येक कोर्स ग्रुप में 50 प्रतिशत का कुल योग भी प्राप्त करना होगा. यदि उम्मीदवार इन दोनों में से किसी भी शर्त को पूरा करने में असफल रहते हैं, तो उन्हें उस ग्रुप की परीक्षा फिर से देनी होगी.

CMA पासिंग क्राइटेरिया: छूट के नियम

CMA छात्रों को यदि किसी भी विषय में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त होते हैं, तो वे भले ही पूरे ग्रुप में उत्तीर्ण न हो पाए हों, फिर भी उन्हें उस विषय में छूट प्राप्त होगी. यह छूट अगले तीन परीक्षा सत्रों के लिए वैध रहेगी.

हालांकि, इस छूट का लाभ उठाने वाले उम्मीदवारों को अगले तीन प्रयासों में उस विषय में 50 प्रतिशत अंक ही दिए जाएंगे. ऐसे उम्मीदवारों को आगामी प्रयासों में परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य होगा, लेकिन उन्हें उस विषय की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. नतीजों में इस छूट प्राप्त विषय के सामने 'E' लिखा होगा.

इस प्रकार, CMA परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को न केवल व्यक्तिगत विषयों में बल्कि पूरे ग्रुप में अच्छे अंक प्राप्त करना जरूरी होता है. ICMAI द्वारा दी जाने वाली छूट उन छात्रों के लिए एक बड़ा राहत है जो किसी एक विषय में अच्छे अंक हासिल करने के बावजूद ग्रुप में उत्तीर्ण नहीं हो पाते.