UPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, दो जून को होगा एग्जाम

सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन दो जून को होगा और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग आरक्षण के योग्य उम्मीदवारों को उसका लाभ मिलेगा. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Civil Services Exam 2019: सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन दो जून को होगा और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग आरक्षण के योग्य उम्मीदवारों को उसका लाभ मिलेगा. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

करीब 896 रिक्तियां हैं जिसमें 39 पद दृष्टिबाधित और कम दृष्टि तथा तेजाब हमले से पीड़ितों जैसे दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं.

सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बताया, ‘‘अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और दिव्यांगों को आरक्षण मिलेगा.’’

केंद्र सरकार ने एक फरवरी 2019 से केंद्र सरकार की नौकरियों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को दस फीसदी आरक्षण लागू करने का निर्णय किया था. सिविल सेवा परीक्षा के लिए मौजूदा समय में सामान्य वर्ग के लिए उच्च आयु सीमा 32 वर्ष है, जबकि ओबीसी के लिए 35 वर्ष है और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष है.

Share Now

\