Odisha 12th Board Results: साइंस स्ट्रीम के 76.98% छात्र उत्तीर्ण, orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर देखे परिणाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: gettyimages)

भुवनेश्वर: ओडिशा बोर्ड ने शनिवार को बारहवीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए है. छात्र ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की अधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है.

बोर्ड के मुताबिक इस साल मार्च महीने में हुए बारहवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 3.80 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. साइंस स्ट्रीम के लगभग 95 हजार विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी जिसमें से 76.98% छात्र उत्तीर्ण हुए है. हालांकि ओडिशा बोर्ड ने आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणामों के लिए तारीखों का अबतक ऐलान नहीं किया है. पिछले साल साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा 12 मई जारी हुए थे जबकि कॉमर्स का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में आया था.

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट:

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर भरे

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.

बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.

बात दें की ओडिशा बोर्ड की स्थापना वर्ष 1982 में की गयी थी. इसका मुख्यालय ओडिशा के शहर कटक में स्थित है.