CBSE Group A Recruitment Result 2021: सीबीएसई ग्रुप ए भर्ती रिजल्ट cbse.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
CBSE BOARD, (Photo Credit: Twitter)

CBSE Group A भर्ती परिणाम 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार, 22 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक सचिव (Assistant Secretary), सहायक सचिव (Assistant Secretary) (आईटी) और विश्लेषक (Analyst) भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार जो CBSE ग्रुप A भर्ती 2021 में उपस्थित हुए हैं, वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. बोर्ड ने कंप्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा 28 से 30 जनवरी, 2020 तक आयोजित की थी. परीक्षा का परिणाम 16 अक्टूबर, 2020 को घोषित किया गया था. जिसके बाद चयनित उम्मीदवार फिर 23 फरवरी से 3 मार्च, 2021 तक इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित हुए थे. सीबीटी और इंटरव्यू में प्रदर्शन की बोर्ड ने परिणामों की घोषणा की है. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.  यह भी पढ़ें: AICTE U-Turn: एआईसीटीई ने लिया यू टर्न, मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री इंजीनियरिंग कोर्सेस के लिए रहेंगे कंपलसरी सब्जेक्ट

CBSE Group A भर्ती परिणाम 2021 ऐसे करें चेक:

  • आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Result Notice for Group A Posts - 22/03/2021" लिंक पर क्लिक करें.
  • सीबीएसई ग्रुप ए भर्ती परिणाम 2021 एक पीडीएफ फॉर्म में डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट लें.

पिछले महीने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किए थे. सीबीएसई परिणाम अधिसूचना के अनुसार, सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया है.