CBSE 10th Result 2019: आज नहीं आएगा 10वीं का रिजल्‍ट, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

बोर्ड ने अगले सप्ताह 10वीं के रिजल्ट जारी करने की आध‍िकारिक घोषणा कर दी है. सीबीएसई के सेक्रटरी अनुराग त्रिपाठी ने बताया, '10वीं के रिजल्‍ट का अनाउंसमेंट अगले हफ्ते होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) मई के दूसरे हफ्ते में 10वीं का रिजल्‍ट जारी करेगा. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि रिजल्‍ट की घोषणा 5 मई को होगी. लेकिन अब बोर्ड ने अगले सप्ताह 10वीं के रिजल्ट जारी करने की आध‍िकारिक घोषणा कर दी है. सीबीएसई के सेक्रटरी अनुराग त्रिपाठी ने बताया, '10वीं के रिजल्‍ट का अनाउंसमेंट अगले हफ्ते होगा.' हालांकि, उन्‍होंने यह नहीं बताया कि किस डेट को रिजल्‍ट की घोषणा होगी.

बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट 2 मई को जारी किए थे. 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद अब सभी छात्रों को कक्षा 10वीं के परिणाम का इंतजार है. इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें- Maharashtra SSC, HSC Board Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड जल्द घोषित कर सकता है 12 वीं और 10 वीं का रिजल्ट

जैसे 12वीं के नतीजे अचानक आए थे, उसकी सूचना पहले किसी को नहीं दी गई थी, उसी तरह से सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर फिर से चौंका सकता है. महज एक से दो घंटे पहले सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी किए जाने की सूचना दी गई थी. अनाउंसमेंट के बाद स्‍टूडेंट्स रिजल्‍ट को ऑफिशल वेबसाइट्स results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं.

Share Now

\