CBSE Result 2019 Merit list: 10वीं कक्षा में सिद्धांत पनगढ़‍िया समेत 13 छात्रों को मिले 500 में से 499 अंक, पढ़े टॉपर्स की पूरी लिस्ट

CBSE बोर्ड ने इस बार 12वीं के नतीजे 2 मई को घोषित किये थे. हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा को संयुक्त रूप से 12वीं कक्षा का टॉपर घोषित किया गया. कुल पास प्रतिशत 83.4 फीसद रहा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा के नतीजे आ गए हैं. 12वीं के नतीजों के एक सप्ताह भीतर ही बोर्ड ही 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए है. बोर्ड ने 10वीं के परिणाम ऑफिशयल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किये. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 13 छात्रों ने टॉप किया है. 13 छात्रों को 500 में से 499 अंक मिले है. छात्र cbseresults.nic.in पर भी नतीजे देख सकते हैं.  इस साल 10वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च में हुई थी.

CBSE 10वीं में 91.1 प्रतिशत छात्र कामयाब हुए. इस बार देहरादून डिवीज़न के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं. यहां देखें टॉप के छात्रों की लिस्ट.

इस साल CBSE की 10वीं की परीक्षा में 18 लाख छात्र बैठे थे. पिछले साल इस परीक्षा में लगभग 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. पिछले साल 10 वीं की परीक्षा में 4 छात्र पहले स्‍थान पर रहे थे. डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, बिजनौर के आर.पी. स्कूल की रिमझिम अग्रवाल, शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदिनी गर्ग और कोचीन के भावन्स विद्यालय की श्रीलक्ष्मी जी. ने 499 अंक लाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.70 रहा, जिसमें लड़कियों की उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 3.35 प्रतिशत ज्यादा रहा था.

यह भी पढ़े: CBSE 10th Result 2019: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित, cbse.nic.in पर करें चेक

CBSE बोर्ड ने इस बार 12वीं के नतीजे 2 मई को घोषित किये थे. हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा को संयुक्त रूप से 12वीं कक्षा का टॉपर घोषित किया गया. कुल पास प्रतिशत 83.4 फीसद रहा.

Share Now

\